दिनांक 22/12/2023 को शासन के निर्देशानुसार राजगढ़ पुलिस के सभी कार्यालयों, थाना चौकियों, अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालयों में समस्त स्टाफ को सुशासन दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई। सुशासन दिवस भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के दिन मनाया जाता है।
शासन के कार्यों में, शासन के विभिन्न विभागों में जवाबदेही बढ़ाने, पारदर्शिता बढ़ाने, समय से सेवाएं प्रदान करना आदि महत्वपूर्ण कार्य सुशासन कहलाता है जिससे नागरिकों को अधिकाधिक सुविधाएं मिल सके और उनका कार्य बिना बाधा के संपन्न हो सके। सुशासन का मूल उद्देश्य गतिशील समाज का निर्माण, नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना, संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करना एवम नियमानुसार सेवाएं प्रदान करना है। सुशासन दिवस की शपथ के माध्यम से शासकीय कर्मचारियों में संवेदनशीलता को बढ़ाना और नागरिक उन्मुख बनाना भी एक उद्देश्य है।