दुष्कर्म कर पीडिता का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को जिले के लीमाचौहान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा

दिनांक 07/02/24 को शाम 04:50 बजे फरियादिया ने अपने पति के साथ थाना लीमाचौहान उपस्थित आकर आरोपी सागर अहिरवार निवासी ग्राम भ्याना के खिलाफ आवेदन पेश किया जिसमें आरोपी सागर अहिरवार द्वारा पीडिता के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल करने एवं जान से मारने की धमकी देना लेख किया। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना लीमाचौहान में अपराध क्रमांक 30/24 धारा 450, 376, 376(2)(एफ), 506 भादवि 67 आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे ) को प्रकरण की स्थिति से अवगत कराकर निर्देश प्राप्त किये गये जो पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपी की धरपकड़ करने के लिए आदेशित किया गया। उक्त आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी थाना लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया द्वारा टीम के साथ 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।
प्रकरण के त्वरित निकाल करने में थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राहोरिया, सउनि संतोष मंडलोई, कार्यवाहक प्रआर कमल गुर्जर, आरक्षक अमित रघुवंशी, आरक्षक शुभम पटवा, आरक्षक अभयराज रघुवंशी, महिला आरक्षक प्रियंका द्विवेदी, सायबर सेल प्रधान आरक्षक शशांक यादव एवं प्रधान आरक्षक कुलदीप कुम्भकार की अहम एवं सराहनीय भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content