कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झंझाडपुर मे हुए हत्याकांड के फरार आरोपीगणो को 07 दिन मे गिरफ्तार कर भेजा जेल
थाना राजगढ अंतर्गत ग्राम झंझाडपुर मे दिनांक 17 18.12.2023 के रात्रि 02 – 03 के मध्य मृतक कमल सिह तंवर को उसके कुँए खेत पर जमीन के विवाद को लेकर चार आरोपीयान देवीसिहं, नारायण सिह, कल्लू तवर, नाहरसिंह उर्फ नारसिहं तंवर के द्वारा लठ्ठ फर्सी, वल्लम से जान से मारने की नियत से मारपीट किया गया।
दिनांक 18.12.2023 को फरियादी जगदीश पिता धनसिहं तवर उम्र 20 साल निवासी ग्राम झंझाडपुर के द्वारा थाना पर लडाई झगडा व मारपीट संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई गई जो कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 913/2023 धारा 294, 323, 324, 307, 34 भादवि कायम किया गया। जो कि इलाज के दौरान मजरुब कमलसिहं पिता दोलजी तवर उम्र 47 साल निवासी ग्राम झंझाडपुर की जिला अस्पताल मे लडाई झगडे में आयी चोटो के कारण मृत्यू होने से प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया।
राजगढ़ पुलिस कप्तान श्री धर्मराज (भापुसे), अति. पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजगढ़ श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा जारी निर्देश एवं मार्गदर्शन में तुरंत थाना कोतवाली राजगढ से एक पुलिस टीम निरीक्षक बीरसिहं ठाकुर थाना प्रभारी थाना कोतवाली राजगढ के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वार तकनीकी साक्ष्य, सायबर सेल एवं मुखविरो की मदद से प्रकरण मे लगातार फरार आरोपीगण 01 देवीसिंह तंवर, 02 नारायणसिंह तंवर, 03 कल्लू तंवर एवं नाहरसिंह तंवर सर्व निवासी ग्राम झझाडपुर थाना राजगढ को दिनाक 25. 12. 2023 को ग्राम झझाडपुर के जंगल खेत से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। जो आरोपगीणो के द्वारा घटना में प्रयुक्त अलाजरब को विधिवत जप्त कर आरोपीगणो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगणो का जेल वारट तैयार करने से न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल किया गया।
महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली राजगढ से थाना प्रभारी निरीक्षक बीरसिंह ठाकुर, सउनि समीर खान, प्रआर 296 दिनेश गुर्जर, 625 राजेन्द्र मीना, प्रआर. 472 राजेन्द्र शर्मा, प्रआर. 398 नरेन्द्र शर्मा, आर. 520 ललित तोमर, आर 377 नवीन जाट, चालक आर 2268 राहुल गुर्जर, सायबर सेल राजगढ़ से आर 42 कुलदीप कुंभकार, आर 1056 सुमित दोहरे, की अहम भूमिका भूमिका रही।