जिले के थाना ब्यावरा (शहर) पुलिस को मिली सफलता
मुस्कान अभियान के तहत दो अपह्रत नाबालिकाओ को दस्तयाब कर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (IPS) द्वारा जिले में महिलाओं एवं बच्चों पर घटित अपराधों पर रोकथाम एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) श्री वीरेन्द्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में थाना ब्यावरा पुलिस द्वारा दो अलग अलग अपह्रत नाबालिकाओ को दस्तयाब कर उनके साथ दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

दिनांक 17.01.2024 को फरियादी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक नातिन उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 28/24 धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान दिनांक 06.02.2024 को पुलिस द्वारा आरोपी अजय मीणा निवासी ग्राम डोबड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक पीड़िता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता द्वारा अपने कथनों में बताया कि आरोपी अजय मीणा उसे शादी का झांसा देकर ले गया और कई बार उसके साथ गलत काम बलात्कार किया है। कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 376, 376(n) IPC एवं पाक्सो एक्ट तथा एससी एसटी एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया एवं आरोपी अजय मीना को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

इसी प्रकार दिनांक 28.01.2024 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 46/24 धारा 363 IPC का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान दिनांक 06.02.2024 को पुलिस द्वारा आरोपी अर्जुन सौंधिया निवासी ग्राम बेलास को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिक पीड़िता को दस्तयाब किया गया, पीड़िता द्वारा अपने कथनों में बताया कि आरोपी अर्जुन सिंह उसे शादी का झांसा देकर ले गया और कई बार उसके साथ गलत काम बलात्कार किया है। कथनों के आधार पर प्रकरण में धारा 376, 376(n) IPC एवं पाक्सो एक्ट की धाराओं का इजाफा किया गया एवं आरोपी अजय मीना को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी ब्यावरा निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह धाकड़, उनि. देवेन्द्र सिंह राजपूत, उनि. रचना परमार, सउनि. सुनील मालवीय, स.उनि रमेश यादव, सउनि. जी.एस. परस्ते, म.आर. 840 निशा यादव, आरक्षक 940 योगेंद्र सिंह राजपूत, म.सै. 43 सीमा, सैनिक अंकित, जिला सायबर शाखा से प्र आर 42 कुलदीप कुम्भकार का विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content