जिले में गैस/पटाखा भंडारण धरपकड़ अभियान के तहत थाना माचलपुर पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई
सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कुल 10 अवैध रूप से घरेलू गैस की टंकी सप्लाई करते हुये 10 गैस की टंकी व गैस भरने की मोटर कुल मसरूका 37,000 रूपये का किया जप्त
जिले में अवैध पटाखों / अवैध रूप से गैस रखने व भरने के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस कप्तान के द्वारा अवैध गैस के भंडारण बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कड़े निर्देश हैं वहीं लगातार अवैध गैस की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना माचलपुर की पुलिस टीम ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रखी हुई गैस की कुल 10 टंकिया व एक गैस भरने की मोटर को जप्त की है।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अलोक कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री आनंद राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक उमाशंकर मुकाती एवं उनकी टीम थाना माचलपुर क्षेत्र अवैध गैस की टंकिया रखने वाले व अवैध रूप से गाडिया में गैस भरने (रिफ़्लिंग) वालों को चैक करने हेतु रवाना हुयें थे जहाँ पर ग्राम गोघटपुर में दुकानों को चैक कर रहै थे कि विश्वनिय मुखिबर से सुचना मिली कि संजय राठौर उसकी घर की दुकान पर अवैध रुप से गैस की टंकिया रखे है तो मय टीम बल के गोघटपुर में संजय राठौर उम्र 35 साल निवासी गोघटपुर थाना माचलपुर के घर दुकान को चैक किया गया तो लाल रंग के 10 नग एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर जिनमें 04 नग में गैस भरी तथा 06 नग गैस सिलेंडर खाली एक 1/2 हार्स पावर की विद्युत मोटर निओ कंपनी की मय रिफेल के किमती 3000 रुपयें कुल किमती करीब 37,000 रुपये का भण्डारण पाया गया जिसके संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया जो मौके पर पेश न कर सका सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन न करने के कारण व बिना अनुज्ञप्ति लायसेंस के भण्डारण करना पाया गया जो मानव जीवन के लिये संकटापन्न उत्पनन होने से आऱोपी संजय राठौर उम्र 35 साल निवासी गोघटपुर थाना माचलपुर का कृत्य धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कार्य. निरी.उमाशंकर मुकाती, सउनि हुकुम सिंह कांकरवाल, आर 766 रविन्द्र जाट, आर 670 मिथुन जाट, आर 1050 सीताराम, आर 723 श्याम पाटीदार का अहम योगदान रहा।